Nov 27, 2024, 01:30 PM IST

इस देश में नहीं है एक भी मच्छर

Sumit Tiwari

दुनिया के लगभग हर कोने में मच्छर पाए जाते हैं. 

मौसम के बदलने पर इनका आतंक और भी बढ़ जाता है.

लेकिन सोचिए उस देश के लोग कितने खुश किस्तम होंगे जहां एक भी मच्छर नहीं पाया जाता

जी हां दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर एक भी मच्छर नहीं पाया जाता है.

हम बात करे रहे हैं उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित आइस लैंड की.

ऐसा कहा जाता है कि इस आइसलैंड पर मौसम की वजह से मच्छर जिंदा नहीं रह पाते.

इस आइलैंड पर काफी ठंड पड़ती है जिससे मच्छर अपने लाइफ साइकिल को पूरा नहीं कर पाते.

यही वजह है कि यहां पर मच्छर पनप नहीं पाते, इसे वजह से इस देश को मच्छर मुक्त देश कहा जाता है.