Apr 9, 2024, 12:15 AM IST

पुरुष-महिलाओं में वैचारिक विरोध में हुई 5 गुना बढ़ोतरी

Puneet Jain

पुरुषों और महिलाओं के बीच वैचारिक विरोध सदियों से चलता आ रहा है. 

अमेरिका जैसे प्रगतिशील देशों में अब महिलाओं और पुरुषों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है. 

वैसे तो उम्र के फर्क होने के कारण ये मतभेद होता है लेकिन अमेरिका में कुछ उल्टा ही हो रहा है. 

गैलप की एक स्टडी के मुताबिक, अमेरिका जैसे देशों में पुरुषों और महिलाओं के बीच कई तरह की असमानताएं देखने को मिली हैं.

अमेरिका में करीब 18 से 30 साल आयु वर्ग की महिलाएं, पुरुषों की तुलना में 30 प्रतिक्षत ज्यादा दयालु हैं.

एक सर्वे के मुताबिक, यहां पुरुष राजनीति में असक्रिय हो रहे हैं. वहीं युवा महिलाएं पर्यावरण से लेकर कई मुद्दो पर अपनी आवाज उठा रही हैं. 

स्टडी के मुताबिक, साल 2000 की तुलना में इस जेंडर गैप में करीब 5 गुना ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 

अगर दक्षिण कोरिया की बात करें तो वर्तमान में राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने साल 2022 में नारीवाद विरोधी एजेंडे पर चुनाव जीता था.

जिसके बाद से यहां पुरुषों और महिलाओं के बीच वैचारिक विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है.