Dec 6, 2023, 07:57 PM IST

क्या खुद का जहर पीने पर मर सकता है सांप

DNA WEB DESK

जहरीले सांप अगर किसी को डंस लें तो कुछ ही पल में मौत हो सकती है. 

भारत में कई ऐसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं, अगर वह केवल फूंक मार दें तो लोगों की जान मुश्किल से बच पाती है. 

क्या आपने कभी सोचा कि जहरीले सांप के जहर को अगर उसे ही पिला दें तो क्या होगा?

चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं...

 विषैले सांप के काटने पर उसका विष खून में मिल जाता है और इंसान की मौत हो जाती है.

इसी विषैले सांप को दुनिया में कई जगहों पर खाया जाता है क्योंकि उनका मांस जहरीला नहीं होता.

विष उनके दांतों से निकलता है. वो विष ग्रंथि के अंदर होता है. जहरीला सांप वो होगा, जिसे खाने से भी मौत हो जाए. उसके अंदर जहर हो.

 कीलबैक नाम का सांप विषैला होने के साथ जहरीला भी होता है. उसका ये जहर उन मेंढकों को खाने से पैदा होता है, जो खुद जहरीले होते हैं.

इस हिसाब से आप ये समझ ही गए होंगे कि जहर पेट में जाने से सांप को कोई नुकसान नहीं होगा, जब तक वो जहर उसके खून में ना मिले.