Jan 10, 2025, 01:49 PM IST

घूमने का कर रहे हैं प्लान तो यूपी की इन 5 जगहों पर जरूर जाएं 

Akanchha Singh

जिन लोगों को नई जगहों पर घूमने का शौक है. 

वह एक बार यूपी की इन प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर जरूर जाएं.

यूपी की घूमने की जगहों में सबसे पहले आता है ताजमहल का नाम. 

लेकिन आपको बता दें कि ताजमहल के अलावा भी यूपी में कई जगहें जो आकर्षक का केंद्र है.

इसमें सबसे पहला नाम आता है फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजे की. इस दरवाजे का निर्माण सम्राट अकबर ने सूफी संत सलीम चिश्ती की याद में करवाया था.

वहीं यूपी का बनारस शहर भी आर्कषण का केंद्र है. यहां कि घाटें और मंदिर लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

वहीं जो लोग वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं वो कतर्निया घाट घूमने जा सकते हैं

जो लोग क्रूज की सवारी करना चाहते हैं वो अलकनंदा क्रूज पर जा सकते हैं.

जिन लोगों को यमुना के दर्शन करना है वो मथुरा जा सकते हैं. यहां पर कई जगहें हैं घूमने वाली.