Nov 22, 2023, 12:05 AM IST

लहरों का सामना कर IFS बनी ये लड़की, पढ़ें UPSC क्रैक करने के टिप्स 

DNA WEB DESK

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्वालीफाई करने का सपना हर युवा देखता है. कई युवाओं ने अपने पेशे और प्रोफेशनल करियर को छोड़कर सिविल सेवा ज्वॉइन की है.

इसकी तैयारी करने वाले छात्रों को अपने आपको पूरी तरह से पढ़ाई के प्रति और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला IFS की कहानी बताने जा रहे हैं. जिन्होंने  लहरों का सामना कर अपने सपने को सच किया.

हम बात कर रहे हैं IFS अनीशा तोमर की, उन्होंने युवाओं को यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए कई टिप्स दिए हैं. 

आईएफएस अनीशा तोमर यूपीएससी परीक्षा के दो अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. अपने पहले प्रयास में वह प्री परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं. वहीं, दूसरे अटेंप्ट में प्री क्लियर कर वो मेंस परीक्षा तक पहुंच गई थीं. 

तीसरे प्रयास में अनीशा तोमर ने यूपीएससी परीक्षा के तीसरे अटेंप्ट में 94वीं रैंक हासिल की थी. अनीशा कहती हैं कि एक शांत समुद्र में नौका चलाकर आप कभी कुशल नाविक नहीं बन सकते हैं. लहरों का सामना करने वाला ही कुशल नाविक कहलाता है. ऐसा उन्होंने वाकई कर भी दिखाया. 

 अनीशा तोमर अपनी गलतियों से सीखने पर जोर देती हैं. इससे सफल होने की गारंटी बढ़ जाती है. उनका मानना है कि UPSC में सफल होने के लिए धैर्य के साथ ही मेहनत की भी जरूरत होती है.

अनीशा का कहना है कि अगर आप यूपीएससी में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको लगातार धैर्य के साथ लंबे समय तक मेहनत करनी होगी.

उनका मानना है कि आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. अनीशा के अनुसार हर विफलता से सीख लेनी चाहिए और गलतियों से सीखकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.

अनीशा ने बताया है कि जो पार्ट ज्यादा अहम है, उसका अभ्यास ज्यादा करना चाहिए. जो समय खराब करें उसे किनारे कर देना चाहिए.