Jun 13, 2024, 10:56 PM IST

वो जगह जहां के राजा हैं जहरीले सांप, यहां इंसानो की एंट्री है Ban

Aditya Katariya

हमारी धरती पर ऐसी कई रहस्यमयी और अनोखी जगह हैं जिसके बार में आपको शायद न पता हो.

इन जगहों पर प्रकृति का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है.

इन जगहों पर प्रकृति का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है.

क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां जहरीले सांपों का राज चलता है. यहां पर इंसान चला जाता है तो वह जिंदा वापस नहीं आता है.

आइए यहां आपको बताएंगे इस जगह के बारे में सबकुछ 

हम बात करे रहे हैं ब्राजील के इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे (Ilha da Queimada Grande) की,  इसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से भी जाना जाता है. 

ये आइलैंड ब्राजील के साओ पाउलो के तट से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर सांपों की 4000 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रजातियां  पाई जाती हैं.

इस आइलैंड पर गोल्डन लांसहेड वाइपर भी पाए जाते हैं, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांप में से एक है. कई लोग दावा करते हैं कि यहां पर हर किलोमीटर में 5-7 सांप रहते हैं.  

 गोल्टन लांसहेड वाइपर की खासियत है कि  अगर ये काट ले, तो आदमी का बचना नामुमकिन है .  

इस जगह पर इतने जहरीले और खतरनाक सांप रहते हैं कि अगर कोई  इंसान यहां गलती से भी चला जाए, तो वह जिंदा वापस नहीं आ सकता है.