Jan 17, 2024, 05:09 PM IST

वर्ल्ड की चौथी बड़ी ताकत है इंडियन आर्मी, जानिए भारत के आगे कौन

Kavita Mishra

ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग जारी हुई है. भारत सैन्य तौर पर दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है.

इस रैंकिंग में अमेरिका को सैन्य तौर पर दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना गया है. 

इनके बाद चौथे नंबर पर भारत की सेना है. ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग के अनुसार, भारत को 0.1023 स्कोर मिला है.

अमेरिका को 0.0699, रूस को 0.0702 और चीन को 0.0706  स्कोर मिला है.

इस रैंकिंग के अनुसार 0.0000 स्कोर को परफेक्ट माना जाता है.

ग्लोबल फायरपावर की 2024 की इस लिस्ट में कुल 145 देशों को उनकी सैन्य ताकत के आधार पर शामिल किया गया है.

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर है.

इटली को 10वां स्थान मिला है. दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, जापान और तुर्किए भी शीर्ष 10 ताकतवर देशों में शामिल हैं.

दुनिया में सैन्य तौर पर सबसे कमजोर देश ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार, भूटान है, जिसे 145 देशों पर रखा गया है.