May 9, 2025, 02:07 PM IST

किन-किन देशों के पास हैं S-400 एयर डिफेन्स सिस्टम

Sumit Tiwari

पाकिस्तान से जंग के चलते भारत के लिए S-400 में निवेश करना सही साबित हुआ है. 

पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन अटैक को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने ही निस्तनाबूत किया है.

लेकिन क्या आप जातने है कि भारत के अलावा और किन देशों के पास S-400 एयर डिफेंस सिस्टम हैं.

ये दुनिया के सबसे अच्छे एयर डिफेंस सिस्टमों में से एक हैं. जिस पर सभी शक्तिशाली देश भरोसा करती हैं.

बता दें कि रूस, चीन और भारत के अलावा तुर्की के पास भी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है.

भारत ने 2018 में रूस से एस-400 को खरीदा था. भारत ने 5.4 अरब डॉलर की लागत से पांच S-400 प्रणालियां खरीदी थीं.

ये रडार सिस्टम न केवल दुश्मन की मिसाइल की पहचान करता है बल्कि उसे नष्ट भी कर देता है.