Feb 4, 2024, 03:51 PM IST

चीनी जासूस के आरोप में जेल में बंद था कबूतर, अब हुआ रिहा 

Kavita Mishra

पुलिस ने मुंबई में आठ महीने की हिरासत में रखने के बाद 30 जनवरी को एक संदिग्ध चीनी जासूस कबूतर को रिहा कर दिया है.

कबूतर को मई 2023 में मुंबई बंदरगाह के पास से पकड़ा गया था.

जिसके पैरों में दो अंगूठियां बंधी हुई थीं, जिन पर चीनी जैसे शब्द लिखे हुए थे.

आरसीएफ पुलिस ने उस समय मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जांच पूरी होने के बाद जासूसी का आरोप हटा दिया गया.

जांच के दौरान पाया गया कि कथित जासूस ताइवान के खुले पानी में विचरन करने वाला पक्षी था, जो भागकर भारत पहुंच गया था.

यह पहली बार नहीं है कि किसी कबूतर को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया हो.

मार्च 2023 में ओडिशा के पुरी में दो कबूतरों को जासूसी के संदेह में पकड़ा गया था.

उस समय एक कबूतर के पैरों में टैग लगे हुए थे और टैग पर "रेड्डी वीएसपी डीएन" लिखा हुआ था.

दूसरे कबूतर के पास ऐसे उपकरण थे, जो कैमरे की तरह दिखते थे और उसमें एक माइक्रोचिप लगी हुई थी.