Nov 20, 2023, 12:02 AM IST

भारत के इस गांव में पड़ती है सूर्य की पहली किरण

DNA WEB DESK

आपने यह तो सुना ही होगा कि सुबह उठना बहुत स्वास्थ्य के लिए सबसे लाभदायक होता है. 

सूरज की किरणों के कई फायदे बताए गए हैं. ऐसे में लोग सुबह जल्दी उठकर कुछ देर सूरज की रौशनी में रहना चाहते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि भारत के किस गांव में सूरज की पहली किरण पहुंचती है. 

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य ही सबसे पहले सूर्य-दर्शन करते हैं. सूरज की सबसे पहली किरणें इन्हीं ‘सेवन सिस्टर्स’ कहे जाने वाले राज्यों में पड़ती हैं.

अरुणाचल प्रदेश में एक गांव है जहां सूरज की सबसे पहली किरण पड़ती है. जिसका नाम दांग है.

देश-विदेश से लोग इस गांव में सूरज की सबसे पहली किरण देखने आते हैं.

 इस गांव में एक चोटी पर खड़े होकर वे सूर्योदय का आनंद लेते हैं.

लोहित नदी और सती नदी के जंक्शन पर बसा यह गांव उस बिंदु के पास है. जहां भारत की सीमायें चीन और म्यांमार, दोनों देशों से मिलती हैं.

 इस छोटे से गांव को पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित भारत का पहला गांव भी कहा जा सकता है. भारत में सूर्य की पहली किरणें इसी गांव की धरती पर पड़ती हैं.