Dec 4, 2024, 02:06 PM IST

इन 3 राजाओं के कारण गुलाम हुआ था भारत

Akanchha Singh

भारत में एक से बढ़कर एक वीर राजा पैदा हुए.

लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जो केवल अपनी गद्दारी के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जो केवल अपनी गद्दारी के लिए जाने जाते हैं.

अगर जयचंद पृथ्वीराज चौहान से गद्दारी नहीं करता तो मोहम्मद गोरी हिंदूस्तान पर कभी जीत हासिल नहीं कर पाता.

वहीं गद्दार राजा में दूसरे नंबर पर मान सिंह का नाम आता है.

मान सिंह ने महाराणा प्रताप को छोड़ अकबर साथ दे दिया था. वहीं बाद में महाराणा प्रताप ने मान सिंह को मारा था.

वहीं इसमें तीसरे नंबर पर ऐसे गद्दार का नाम है, जिसके कारण अंग्रेजी शासन का भारत में विस्तार हुआ था.

मीर जाफर ने भी गद्दारी की थी, जिसके कारण उसकी हवेली का नाम भी नमक हराम की हवेली पड़ गया था.

मीर जाफर ने भी गद्दारी की थी, जिसके कारण उसकी हवेली का नाम भी नमक हराम की हवेली पड़ गया था.

बता दें कि मीर जाफर  सिराजुद्दौल का सेनापति था.

वह नवाब बनने के लालच में अंग्रेजों से हाथ मिला लिया था.