Jun 27, 2024, 06:49 PM IST

गांव जहां India में सोते तो Myanmar में खाना खाते हैं लोग!

Aditya Katariya

भारत में कई गांव हैं जो अपनी संस्कृति के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन कुछ ऐसे गांव भी हैं, जिनसे कुछ न कुछ अजीबोगरीब कहानियां जुड़ी हैं.

क्या आपको पता है भारत में एक ऐसा गांव भी है जहां लोगों के पास दोहरी नागरिकता है.

आइए आज हम आपको इस गांव के बारे में बताते हैं.

भारतीय संविधान में दोहरी नागरिकता रखने की इजाजत नहीं है. लेकिन देश के इस गांव के लोगों को दोहरी नागरिकता मिलती है.

 आज हम बात कर रहे हैं लोंगवा गांव की, जो नागालैंड में है. 

ये गांव नागालैंड के मोन जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक है. जो भारत और म्यांमार की सीमा के बेहद पास है

इस गांव में रहने वाले लोगों का रहन-सहन बाकी गांवों से बेहद अलग हैं. यहां के लोगों के बेडरूम भारत में और किचन म्यांमार में है.

नागालैंड के लोंगवा गांव में कोन्याक नागा जनजाति के लोग रहते हैं.

इस गांव में जन्म लेने वाले बच्चों को भी दोहरी नागरिकता मिलती है.