Feb 7, 2025, 02:48 PM IST
कभी भी जमीन पर नहीं उतरता ये पक्षी
Sumit Tiwari
दुनिया में लाखों प्रजाति जीव जंतू मौजूद हैं. जिनकी अलग-अलग खूबियां है.
आज हम आपको जिस पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम हरियल पक्षी है.
हरियल पक्षी कभी भी जमीन पर नहीं आता. ये अपना घोंसला भी बरगद या पीपल के पेड़ पर बनता है.
खासकर ये पक्षी अपना घोंसला घने और ऊंचाई वाले पेड़ों पर बनाना पसंद करते हैं.
हरियल का वैज्ञानिक नाम Treron Phoenicoptera है.
ये भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बर्मा, चीन आदि देशो में भी पाए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक इस पक्षी का स्वभाव बहुत शर्मीला होता है इसलिए ये इंसानों से दूर रहना पसंद करता है.
हरियल पक्षी की उम्र आमतौर पर 26 बर्ष होती है और ये शाकाहारी होता है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..