Jun 16, 2024, 10:40 PM IST

Dwarka ही नहीं दुनिया के ये 4 शहर भी हैं पानी के अंदर

Puneet Jain

दुनिया में कई सारे देश हैं जिनके अंदर ढेरों शहर मौजूद हैं.

इनमें से कई शहर ऐसे भी हैं जो समुद्र के किनारे बसे हुए हैं.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे भी शहर हैं, जो सुमद्र के अंदर समा चुके हैं.

द्वारिका नगरी:  भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी को सबसे समृद्ध शहरों में से एक माना जाता था. मान्यता है कि समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण ये पानी में समा गया था.

लॉयन सिटी ऑफ क्यूआनडाओ लेकः चीन का ये शहर पानी में डूबा हुआ है. ये कभी देश के सबसे सुंदर शहरों में से एक था.

पोर्ट रॉयल, जमैकाः साल 1962 में ये शहर पानी में समा गया था. एक समय ऐसा भी था जब इसकी गिनती यूरोप के बड़े शहरों में होती थी.

क्लियोपेट्रा, अलेक्जेंड्रिया, मिस्रः क्लियोपेट्रा की याद में अलेक्जेंडर द ग्रेट ने इस शहर का निर्माण करवाया था. आज से करीब 1600 साल पहले ये शहर पानी में समा गया था. 

पाव्लोपेट्रीः आज से करीब एक हजार साल पहले तेज भूकंप के कारण ग्रीक का ये शहर पानी में समा गया था.