Sep 8, 2023, 05:10 PM IST

कितने साल जीती है एक चींटी, जानकर हो जाएंगे हैरान

Kavita Mishra

आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होता कि चींटी किस तरह वह अपने कुल वजन से ज्यादा वजन का भोजन उठाकर पहाड़ पर चढ़ जाती है. ऐसे सभी को मेहनत करनी चाहिए.

आप सोचते होंगे कि क्या सच में चींटी ऐसा कर लेती होगी. आपके मन में चींटी को लेकर कई तरह के सवाल आते होंगे. 

आज हम आपको चींटी से जुड़ी कुछ जानकारी देंगे, जो शायद आप पहले नहीं जानते होंगे.

जमीन के नीचे चीटियों की अपनी एक दुनिया होती है इसीलिए चीटियां अचानक कहीं भी निकल आती हैं और फिर गायब हो जाती है.

वैज्ञानिकों के अध्ययन में पाया गया है कि चीटियां पृथ्वी पर करीब 15 करोड़ सालों से रह रही है.

एक ऐसी भी चींटी है, जिसकी उम्र कुत्तें से भी अधिक होती है. आमतौर चीटियों की उम्र 4 से 7 साल तक होती है लेकिन रानी चींटी  15 साल तक जीवित रहती है.

रानी चींटी अपने जीवन में लगभग 70000 अंडे देती है. आपके घर में जो चीटियां निकल कर आती हैं, उन्हें मजदूर चींटी कहते हैं. कहा जाता है कि रानी चींटी  इंसानों के सामने नहीं दिखाई देती है. 

चीटियों की कुछ प्रजातियां मांसाहारी भी होती हैं, चीटियां हमेशा एक दूसरे को कम्युनिकेट करती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चीटियों की स्पीड आपके अनुमान से काफी ज्यादा होती है. 

एक चींटी अपने वजन से 20 गुना अधिक वजन लेकर चल सकती है, चींटी के कान नहीं होते लेकिन उसके पैर में एक सेंसर होता है. जिससे वह किसी के होने का एहसास कर लेती है.