Jul 27, 2023, 07:45 PM IST

हेड कॉन्स्टेबल पिता की बेटी बनी IPS, UPSC में मिली थी ये रैंक

Kavita Mishra

UPSC एग्जाम की तैयारी लाखों बच्चे करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही सफलता मिलती है.

आज हम आपको एक ऐसी ही महिला आईपीएस की स्टोरी बताएंगे, जिन्होंने UPSC एग्जाम को  क्रैक किया.

एक ऐसी लड़की जिसने आईपीएस बनने का ठाना तो कभी पीछे पलटकर नहीं देखा.

हम यहां पर बात कर रहे हैं आईपीएस प्रीति यादव की.

IPS बनने की तैयारी के साथ प्रीति ग्रेजुएशन भी कर रही थीं. प्रीति पढ़ाई में हमेशा से अच्‍छी रही हैं.

 प्रीति की मां हाउसमेकर हैं और उनके पिता चंडीगढ़ पुलिस में हेड कॉन्टेबल रहे हैं.

 22 वर्षीय बेटी प्रीति यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में 466वीं रैंक हासिल की थी. 

वर्ष 2019 में उन्होंने इस परीक्षा को क्रैक किया था. 

इसके बाद उन्हें यूपी कैडर में आईपीएस बनाया गया.