Jun 8, 2023, 01:07 PM IST

सांसद ने संसद भवन में कराई बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग, देखें तस्वीरें

DNA WEB DESK

इटली की संसद में पहली बार एक महिला सांसद ने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराई है. 

इटली के महिला सांसद गिल्डा स्पोर्टिएलो ने चैंबर ऑफ डेप्युटी में अपने बेटे फेडेरिको को ब्रेस्टफीडिंग कराई. 

इस दौरान सभी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके इस फैसले का स्वागत किया.

कई देशों में ब्रेस्टफीडिंग की घटना सामान्य होती होगी लेकिन इटली जैसे पुरुष-प्रधान देश में लोअर हाउस के किसी सदस्य ने ऐसा पहली बार हुआ है. 

संसदीय सत्र की अध्यक्षता करते हुए जियोर्जियो मुले ने कहा कि ये पहली बार हुआ है, जब सभी पार्टियों के समर्थन के साथ किसी महिला ने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराई है.

इटली में पिछले साल नवंबर में संसदीय नियम पैनल ने महिला सांसदों को बच्चों के साथ संसद कक्ष में आने और एक साल तक के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने की अनुमति दी थी.

इटली की वामपंथी फाइव-स्टार मूवमेंट पार्टी से जुड़ी गिल्डा स्पोर्टिएलो ने कहा कि कई महिलाएं समय से पहले ही बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना बंद कर देती हैं. 

गिल्डा ने कहा था कि महिलाएं अपने मन से ऐसा नहीं करती है, बल्कि उन्हें इसलिए ऐसा करना पड़ता है, जब वो वर्कप्लेस पर जाने के लिए मजबूर हो जाती हैं.