Jan 10, 2024, 10:50 PM IST

बुर्ज खलीफा नहीं, अब यहां बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग 

Kavita Mishra

अगर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का जिक्र होता है तो बुर्ज खलीफा का नाम सबसे ऊपर आता है.

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है लेकिन अब इससे भी ऊंची बिल्डिंग बन रही है. 

आप आपको लग रहा होगा कि ऐसी कौनसी  बिल्डिंग है, जो बुर्ज खलीफा से भी ऊंची होगी तो चलिए आपको बताते हैं... 

सऊदी अरब में निर्माणाधीन एक इमारत के पूरी तरह बनने के बाद ये बुर्ज खलीफा से भी ऊंची होगी. 

इसे जेद्दा टॉवर के नाम से फिलहाल जाना रहा है.

यह बुर्ज खलीफा से 172 मीटर ऊंचा होगा, जिससे इसकी ऊंचाई एक किमी (1000 मीटर) हो जाएगी.

इसमें 252 मंजिलें को बनाए जाने की योजना है, अभी 63 मंजिलें बन चुकी हैं. 

बताया जा रहा है कि इसमें एक फोर सीजन होटल, अपार्टमेंट स्पेस, ऑफिस स्पेस और लाल सागर को देखने वाली दुनिया की सबसे ऊंची ऑब्जर्वेटरी होगी. 

इस बिल्डिंग का निर्माण पांच साल के ठहराव के बाद 2023 में फिर से शुरू हुआ है.