Dec 23, 2024, 02:06 PM IST
टमाटर के दाम पर झांसी के इस सस्ते मार्केट में मिलते हैं स्वेटर- जैकेट
Sumit Tiwari
रोज के रोज ठंडी बढ़ती जा रही है. कई जगहों पर शीतलहर चलना भी शुरू हो गई है.
ऐसे में ठंड से बचने के लिए सभी को गर्म कपड़ों की दरकार होती है.
आज हम आपको झांसी के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बहुत सस्ते दामों पर कपड़े मिलते हैं.
इस मार्केट में आप 100 रुपये में स्वेटर और 250 में बढ़िया जैकेट खरीद सकते है.
ये बाजार सर्दियों मे केवल चार महीने ही लगता है. बाजार रानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने लगता हैं.
यहां पर लुधियाना से थोक में गर्म कपड़े आते हैं. यहां पर कंबल भी सस्ते दामों पर मिलते हैं.
यहां पर आस-पास महोबा, छतरपुर, मऊरानीपुर और दतिया से लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं.
सस्ते होने के बावजूद भी यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होती है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..