Sep 2, 2023, 02:52 PM IST

King Cobra के काटने से इतनी देर में हो जाती है मौत

Kuldeep Panwar

भारत में हर साल 2.5 से 3 लाख लोगों का सांप कांटते हैं. इनमें से 50 से 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है.

भारत में पाए जाने वाले 300 तरह के सांप में महज 50 ही जहरीली प्रजाति के हैं. इनमें King Cobra सबसे खतरनाक है.

King Cobra के काटने पर मौत होना तय माना जाता है, लेकिन एक खास समय में इलाज मिलने पर जान बच भी सकती है.

किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि यह काटने के बजाय 2 मीटर दूर से जहर फेंककर भी आपको मार सकता है.

किंग कोबरा के डंसने के साथ ही शरीर में जहर फैलने लगता है और दिल की धड़कन धीमी होनी शुरू हो जाती है.

किंग कोबरा का जहर नर्वस सिस्टम पर असर डालता है, पर इसके मस्तिष्क पर असर करने के बाद ही मौत होती है.

इसके बावजूद किंग कोबरा के जहर से पूरी तरह ब्रेन डेड होने में किसी भी स्वस्थ इंसान को 30 मिनट का समय लगता है.

30 मिनट से पहले यदि किंग कोबरा का जहर काटने वाला एंटी-वेनम दे दिया जाए तो पीड़ित की जान भी बच सकती है.

कोबरा या किसी भी सांप के काटने के बाद कभी भी कैफीन या अल्कोहल ना लें. इससे मौत की घड़ी और करीब आ सकती है.

सांप के रंग-आकार को याद रखने की कोशिश करें. संभव हो तो फोटो क्लिक कर लें. इससे इलाज में मदद मिलेगी.

सांप के डंसने पर सबसे पहले पीड़ित को शांति से लेटने के लिए कहिए. फिर शरीर के उस हिस्से को गीले कपड़े से धो दीजिए.

इसके बाद 4-6 इंच चौड़ी क्रेप बेंडेज लेकर से काटी हुई जगह पर नीचे से ऊपर की तरफ बिना कसे हुए बांध दीजिए.

हाथ या पैर पर काटा है तो उसे लकड़ी के डंडे से ऐसे लपेट दीजिए कि वह मुड़े नहीं. इससे जहर फैलने की गति घट जाएगी.

तत्काल पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाएं ताकि उसे एंटी-वेनम देने की प्रक्रिया पूरी कर उसकी जान बचाई जा सके.