Aug 31, 2023, 12:58 PM IST

किंग कोबरा के काटने पर सबसे पहले करें ये काम

Kavita Mishra

किंग कोबरा का एक दंश ही इंसान की मौत के लिए काफी है. 

इस सांप के काटने के 30 मिनट के भीतर ऐंटी-वेनम न मिले तो मौत हो जाती है. 

किंग कोबरा में कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सीन (Cardiotoxin and Synoptic Neurotoxins) नामक जहर पाया जाता है.

जैसे ही कोबरा सांप इंसान को डसता है, वैसे ही इंसान का फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देता है. 

आज हम आपको बताते हैं कि कोबरा काटने के बाद लोगों को सबसे क्या काम करना चाहिए. 

कोबरा ने दिल के नीचे वाले हिस्से में काटे तो तुरंत उस इंसान को लिटा दें. जिस जगह कोबरा ने काटा है, उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं. 

पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें. काटने के 4 घंटे के अंदर ही एंटीवेनम का इंजेक्शन लगवा लें.

सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके

जिस इंसान को सांप काट ले उनके हाथों या पैरों पर बंधी कोई भी चीज को तुरंत उतार दें.