Mar 2, 2025, 03:32 PM IST
किंग कोबरा की पहचान होती है ये 5 निशानियां
Aditya Prakash
किंग कोबरा की तुलना दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक के तौर पर होती है.
किंग कोबरा को इन 5 से विशेषताओं और निशानियों से पहचाना जा सकता है.
1) सिर के मुकुट पर 11 बड़े तराजू होते हैं.
2) वयस्क किंग कोबरा पीले, हरे, भूरे या काले रंग के होते हैं.
3) पीठ पर पीले या सफ़ेद रंग के क्रॉसबार या शेवरॉन होते हैं.
4) गला हल्का पीला या बेज रंग का होता है.
5) बड़ी आंखों में एक सुनहरी परितारिका और गोल पुतलियां होती हैं.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..