May 14, 2024, 03:26 PM IST

एक बार में कितने अंडे देता है किंग कोबरा

Kavita Mishra

 जहरीले सांप के डसने से किसी की भी पल भर में जान जा सकती है. सांप का जहर खून में मिलते ही बहुत तेजी से पूरे शरीर में फैलता है.

 इन्हीं जहरीले सांपों में से एक होता है किंग कोबरा, भारत सहित कई देशों में पाए जाने वाले किंग कोबरा का जहर किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है.

कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सांप चलती फिरती जहर की खदान है. अगर ये हाथी को डंस ले तो उसका बचना भी नामुमकिन है.

आप किंग कोबरा को लेकर कई तरह की बातें जानते होंगे. क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे देता है.

मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे तक देती है. आमतौर पर अप्रैल-जुलाई में अंडे निकलते हैं. 

यह अंडे 45 से 70 दिनों में फूटते हैं और तब जाकर उनमें से किंग कोबरा का जन्‍म होता है.मादा  मादा किंग कोबरा जब अंडे देती है तो पहले उसका चौड़ा बेस बनाती है.

 मादा किंग कोबरा घोंसला बनाकर अंडे देती है और उनकी रक्षा भी स्‍वयं करती है. यहां तक कि किसी भी जान पहचान वाले सांपों को भी उनके पास फटकने नहीं देती.