Sep 2, 2024, 02:50 PM IST

King Cobra को पल में चट कर जाता है ये पक्षी

Anamika Mishra

किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है. 

इसकी लंबाई 5.6 मीटर तक होती है.

सांपों की ये प्रजाति दक्षिणपूर्व एशिया एवं भारत के कुछ भागों में खूब पाई जाती है. 

ये पशु पक्षियों से लेकर मनुष्य तक सबको अपना शिकार बना लेता है.  

लेकिन एक पक्षी ऐसा है जो पल में किंग कोबरा को जिंदा निकल जाता है. 

इस पक्षी का नाम स्नेक ईगल है. 

स्नेक ईगल को किंग कोबरा और ब्लैक मांबा खाना बेहद पसंद है.

स्नेक ईगल किंग कोबरा को जिंदा ही निकल जाता है.  

स्नेक ईगल एशिया और अफ्रीका में पाया जाने वाला पक्षी होता है.