Oct 13, 2023, 04:23 PM IST

सिर कटने के बाद भी जिंदा रहता है किंग कोबरा

Kuldeep Panwar

किंग कोबरा हो या कोई अन्य सांप, उनकी दुनिया बाकी जीवों से बेहद अनूठी होती है. सरीसृप प्रजाति का होने के कारण सांपों में कई अनूठे गुण होते हैं, जो अधिकतर लोग नहीं जानते हैं.

लोग सांप के काटने के डर के कारण उसे देखते ही मार देते हैं. ऐसे में आपने कई बार देखा होगा कि मारने के बाद लोग सांप का फन यानी सिर कुचल देते हैं. क्या आप जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है?

दरअसल ज्यादातर लोग सोचते हैं कि सांप की आंखों में मारने वाले का फोटो क्लिक हो जाने जैसी फिल्मी बातों के चलते उसका सिर कुचला जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसका एक खास कारण है.

दरअसल किंग कोबरा हो या कोई अन्य तरह का सांप, उनके अंदर एक खास गुण होता है. सांप की मौत के घंटों बाद तक भी उसका सिर जिंदा रहता है यानी उसका फन जिंदा सांप जितना ही एक्टिव होता है.

सांपों से जुड़ी यह भी हैरान करने वाली बात है कि सिर जिंदा रहने के कारण कोई भी सांप मरने के घंटों बाद भी आपको डंस सकता है यानी आप उसके जहर का शिकार बन सकते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप का शरीर बेहद न्यूनतम ऑक्सीजन पर जिंदा रहता है. इसी कारण सांप की मौत के बावजूद घंटों बाद तक वह ब्रेनडेड नहीं होता है.

साल 2014 में एक रेस्टोरेंट में ऐसी घटना देखने को मिली थी. इस रेस्टोरेंट में डिश बनाने के लिए मारकर रखे गए सांप के सिर ने शैफ को डंस लिया था.

सांप के शरीर की कुछ नसें ऐसी होती हैं, जो उसका सिर कटने के बाद भी कुछ देर तक एक्टिव रहती हैं. हालांकि ये नसें ज्यादा लंबे समय तक एक्टिव नहीं रह सकती हैं.