Apr 13, 2024, 01:34 PM IST

मेरठ के इस किल में किंग कोबरा से लेकर जहरीले सांपों का है बसेरा

Smita Mugdha

मेरठ में एक ऐसा महल है, जहां किंग कोबरा समेत तमाम जहरीले सांप रहते हैं.

यूपी के मेरठ जिले से चालीस किलोमीटर दूर किला परीक्षितगढ़ का किला है. 

मान्यता है कि अगर परीक्षितगढ़ के आसपास भी सांप हो, तो लोगों को खुद ब खुद अहसास होने लगता है.

कहा जाता है कि अभिमन्यु के पौत्र जन्मजेय का नाम लेने से सांप डरकर पीछे होने लगते हैं और लोगों को नहीं काटते.

पौराणिक मान्यताओं से अलग भौगोलिक लिहाज से मेरठ के आसपास के वन क्षेत्र में कई प्रजाति के सांप होते हैं. 

मेरठ के हस्तिनापुर वन्य जीव सेंक्युअरी में दुर्लभ वन्यजीवों के अलावा सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. 

यहां के पुराने खंडहरों और प्राचीन अवशेषों में भी कई तरह के सापों का बसेरा होता है. 

हर साल नागपंचमी के मौके पर मेरठ और आसपास के इलाके में नागों की पूजा भी की जाती है. 

परीक्षितगढ़ के किले को आज भी बहुत से लोग सांपों का किला कहकर बुलाते हैं.