दुनियाभर में जहरीले सांपों की कई प्रजातियां हैं, जिसमें किंग कोबरा और ब्लैक मांबा भी शामिल है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों जहरीले सांपों में ज्यादा ताकतवर कौन है.
अगर जहर की बात की जाए तो ब्लैक मांबा का जहर किंग कोबरा के जहर के मुकाबले पांच गुना ज्यादा होता है.
साइज की बात की जाए तो किंग कोबरा ज्यादा लंबा और ताकतवर भी होता है.
फुर्ति की बात की जाए तो ब्लैक मांबा किंग कोबरा से ज्यादा फुर्तीला होता है.
किंग कोबरा हमला करने से पहले शिकारी को सचेत करते हैं, लेकिन ब्लैक मांबा सीधा हमला करते हैं.
ब्लैक मांबा खतरा महसूस होने पर अपने शरीर को हवा में उठा लेता है और टॉक्सिन्स इनजेक्ट करने की कोशिश करता है.
वही, किंग कोबरा शांत स्वाभाव के होते हैं लेकिन इन्हें छोड़ने यमराज को दावत देने जैसा है.
वैसे अगर किंग कोबरा और ब्लैक मांबा में झगड़ा हो जाए तो किंग कोबरा जीतेगा. क्योंकि किंग कोबरा सइज में बड़ा होता है साथ ही भूख लगने पर वो ब्लैक मांबा को खा जाता है.