Dec 31, 2023, 05:13 PM IST

किस देश ने मनाया सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर

Abhishek Shukla

किरीबाती दुनिया का पहले ऐसा देश है, जिसने न्यू ईयर 2023 मना लिया है.

यह देश कुल 33 द्वीपों से मिलकर बना है. 

इसे किरिबास के नाम से भी जाना जाता है.

किरीबाती के अलावा टोंगा,सामाओ में भी नए साल का जश्न सबसे पहले मनता है.

नए साल की शुरुआत इन देशों में दोपहर 3.30 पर ही हो जाती है.

किरीबाती के बाद करीब 4.30 मिनट पर न्यूजीलैंड नया साल मनाएगा.

इससे पहले क्या आप जानते थे ये सब?