Sep 1, 2024, 02:09 PM IST

किसके पास है दुनिया का सबसे बड़ा हीरा

Anamika Mishra

साल 1905 में दक्षिण अफ्रीका के खदान में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा पाया गया था. 

इस हीरे का नाम कलिनन डायमंड रखा गया. 

उस समय इस हीरे की कीमत लगभग 400 मिलियन थी. 

वहीं इसका वजन 3106 कैरेट था.

सर थॉमस कलिनन ने इस हीरे की खोज की थी, इस वजह से इस हीरे का नाम कलिनन पड़ा. 

इस हीरे की खोज सर थॉमस कलिनन की माइनिंग कंपनी में हुई थी. 

ये हीरा कोहिनूर हीरे से 31 गुना ज्यादा बड़ा था.  

ऐसे में आप जानना चाहते होंगे कि इस हीरे का मालिक कौन है. 

कलिनन ने इस हीरे को ब्रिटिश के राजा किंग एडवर्ड को गिफ्ट कर दिया था. ये हीरा आज भी ब्रिटेन के राज परिवार के पास है.