Feb 3, 2025, 10:44 AM IST

कुत्तों के बारे में जानें ये 8 Interesting Facts

Anamika Mishra

कुत्ते समय पहचानने में माहिर होते हैं. उन्हें पता चल जाता है कि कब उनकी सैर का समय है और कब खाने का. 

इंसानों की उंगलियों की तरह ही, हर कुत्ते की नाक का प्रिंट अलग तरह का होता है.

क्या आपने कभी देखा है कि आपका कुत्ता अपनी नींद में चिकोटी या धीरे से भौंक रहा है? कुत्ते REM (रैपिड आई मूवमेंट) स्लीप साइकिल का अनुभव करते हैं, जहां सपने देखना होता है.

कुत्तों की नाक मनुष्यों की तुलना में 10,000 से 100,000 गुना अधिक संवेदनशील होती है.

कुत्ते पूंछ हिलाकर बात करते हैं. वो दिशा और गति उत्तेजना से लेकर घबराहट तक की भावनाओं को इंगित करते हैं. 

मनुष्यों के विपरीत, कुत्ते अपनी त्वचा के माध्यम से पसीना बहाने की बजाए अपने पंजे से पसीना बहाते हैं. 

कुत्ते मानव भावनाओं में परिवर्तन को महसूस कर सकते हैं, बीमारियों का पता लगा सकते हैं और यहां तक कि अपनी खास इंद्रियों के कारण भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी भी कर सकते हैं.

कुत्तों को 15,000 साल पहले पालतू बनाया गया था, जिससे वे मनुष्यों के साथ बंधने वाले पहले जानवरों में से एक बन गए हैं.