Aug 25, 2024, 02:39 PM IST

किस रंग का होता है King Cobra का अंडा

Anamika Mishra

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. 

किंग कोबरा के विष से एक हाथी की भी जान जा सकती है.

किंग कोबरा प्रजात‍ि के सांप ज्‍यादातर भारत और एश‍िया के अन्‍य देशों में पाए जाते हैं.

इनका जीवन काल 20 से 25 साल तक होता है.

मादा किंग कोबरा एक दिन में 10 से 30 अंडे देती है.

ये अंडे 45 से 70 दिनों में फूटते हैं और तब जाकर किंग कोबरा का जन्‍म होता है.

मादा किंग कोबरा अपने अंडों की देखभाल करती है, इस दौरान नर किंग कोबरा आसपास ही रहता है. 

किंग कोबरा पीले और धारीदार अंडे देते हैं. 

अगर अंडे का रंग पीला होता है तो वो नर का होता है, वहीं मादा के अंडे धारीदार होते हैं.