Apr 21, 2025, 03:00 PM IST
LKG और UKG क्लास का क्या होता है फुल फॉर्म
Sumit Tiwari
हम सभी ने LKG और UKG क्लास में जरूर पढ़ा होगा. पढ़ाई की शुरूआत यहीं से होती हैं.
इस क्लास में तीन-चार साल के बच्चों का दाखिला किया जाता हैं.
LKG का फुल फॉर्म होता है Lower Kindergarten. इस क्लास में बच्चे पेंसिल पकड़ना सीखते हैं.
यूकेजी (UKG) का फुल फॉर्म Upper Kindergarten होता है.
यूकेजी में बच्चे बेसिक सभी चीजें सीखते है. जैसे-हिंदी वर्णमाला, अंग्रेजी के अक्षर लिखना.
यूकेजी और एलकेजी में पढ़ने के बाद बच्चे का दाखिला पहली क्लास में किया जाता है.
इन दोनों कक्षाओं में पढ़ाई के अलावा भोजन करना, कपड़े पहनना, स्वच्छता बनाए रखना और अन्य बुनियादी गुणों को अच्छी तरह से सीखते हैं.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..