May 12, 2024, 03:22 PM IST

जानें किस जगह खत्म होती है The Great Wall Of China

Puneet Jain

चीन की दीवार दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं.

कई लोगों का मानना है कि चीन की इस दीवार की कोई सीमा नहीं है.

लेकिन आपको बता दें कि ये दीवार 21 हजार 196 किमी लंबी है. 

पर क्या आपको पता है कि इस दीवार की शुरुआत कहां से होती है और खत्म कहां होती है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

चीन की 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' की शुरुआत हेबेई प्रांत के शांहाईगुआन से होती है. 

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में इसको लकड़ी और पत्थरों की मदद से बनाया गया था.

लेकिन बाद में इसे ईंटों की मदद से बनाया गया.

बता दें कि 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' बोहाई समुद्र में जाकर मिल जाती है. 

बोहाई समुद्र के इस हिस्से को लाओलोंगतु या ओल्ड ड्रैगन हेड के नाम से जाना जाता है.