Jul 20, 2024, 01:21 PM IST
समंदर जैसी नदी, जहां नहीं बन सका है एक भी पुल
Anamika Mishra
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी अमेजन की लंबाई 6400 किमी है और ये 9 देश से होकर गुजरती है.
अमेजन नदी से कई रोचक और अनसुने किस्से जुड़े हुए हैं.
हैरानी की बात ये है कि इस नदी पर अब तक एक भी पुल नहीं बना है.
वैसे तो दुनिया भर में छोटी से छोटी नदी पर भी पुल बने हुए हैं.
लेकिन अमेजन नदी के हजारों किलोमीटर लंबे होने के बावजूद इस पर कोई पुल नहीं बना है.
अमेजन नदी ज्यादातर ऐसी जगह से होकर गुजरती है जहां जनसंख्या कम है.
अमेजन नदी को पार करने के लिए फेरी का अरेंजमेंट अच्छा होने की वजह से बेसिन पर बसे इलाकों के लोगों को पुल की जरूरत नहीं होती है.
इसके अलावा अमेजन नदी की चौड़ाई भी बहुत ज्यादा है और इसके किनारों पर नर्म मिट्टी होने के कारण पुल बनाने में खर्च भी काफी ज्यादा आएगा.
पैसों का खर्च और जरूरत न होने के कारण अब तक इस नदी पर कोई पुल नहीं बनाया गया.
Next:
शराब की लत में चूर रहती थी ये मुगल शहजादी
Click To More..