Dec 16, 2024, 12:18 PM IST

जानिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सरनेम

Raja Ram

भारत में लाखों सरनेम हैं, लेकिन कौन सा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है?

सरनेम लोगों की पहचान, जाति और परिवार की परंपरा का प्रतीक है.

हर राज्य और समुदाय का एक अलग सांस्कृतिक प्रभाव होता है, जिससे अलग-अलग सरनेम सामने आते हैं.

सरनेम कई बार इतिहास, व्यवसाय या क्षेत्रीय संस्कृति से प्रेरित होते हैं.

पंजाब में 'सिंह', बंगाल में 'चक्रवर्ती', दक्षिण भारत में 'रेड्डी' जैसे सरनेम आम हैं.

दअरसल, भारत में सबसे ज्यादा 'कुमार' सरनेम का इस्तेमाल किया जाता है.

'कुमार' जाति और धर्म की सीमाओं को पार कर कई परिवारों द्वारा अपनाया गया है.

'कुमार' का उपयोग पूरे भारत में होता है, खासकर उत्तर भारत में.

इसका कारण इसकी सरलता, जाति-धर्म की सीमाओं से मुक्त होना और हर वर्ग के लिए सहज उपयोग है.