Feb 21, 2025, 02:46 PM IST

इस देश को कहा जाता है टायरों का कब्रिस्तान

Sumit Tiwari

दुनिया में एक ऐसा देश मौजूद है जिसे टायरों का कब्रिस्तान कहा जाता है.

इस देश में तेल और नेचुरल गैस का भी भंडार है. इस वजह से ये दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है. 

कुवैत के उत्तरी भाग में टायरों का कब्रिस्तान है जो कि करीब 2 किमी एरिया में फैला हुआ है. 

सालों से यहां पर टायर लाए जा रहे थे. 2012 और 2020 में यहां आग भी लगी थी. 

इन घटनाओं के बाद सरकार ने यहां से टायर हटाने का फैसला लिया. 

आज ये इलाका एकदम साफ है और सभी टायरों को यहां से हटाया जा चुका है.

पहले यहां पर हर जगह से टायर लाकर छोड़ दिए जाते थे.

2012 और 2020 में लगी आग की वजह से आस-पास के इलाके में जमकर प्रदूषण हुआ था.