Dec 7, 2024, 10:52 AM IST

उंगलियों की लंबाई से पता चलता है कितनी है शराब पीने की लत

Anamika Mishra

आपकी उंगलियों की लंबाई आपके शराब सेवन के बारे में काफी कुछ बताती है.

हाल ही में की गई एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है. 

इस रिसर्च के अध्ययन के लिए 2D:4D अनुपात का उपयोग किया गया.

इसमें अंगूठे की बगल वाली उंगली और रिंग फिंगर के अनुपात को देखा गया.

ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि इन लोगों में शराब पीने की आदत अधिक होती है.

पुरुषों में आमतौर पर 2D:4D अनुपात महिलाओं की तुलना में कम होता है.

पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच शराब पीने की आदत अलग-अलग होती है.

ये रिसर्च स्टैटिक्स है और व्यक्तिगत स्तर पर लागू नहीं होती है. 

इस पर आधारित रिसर्च अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी में पब्लिश किया गया है.

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.