May 25, 2025, 01:54 PM IST
क्या Diamond (हीरा) चाटने हो जाती है मौत?
Sumit Tiwari
अक्सर आपने सुना होगा कि अगर कोई हीरा चाट ले तो उसकी तुरंत मौत हो जाएगी.
लेकिन क्या ये सच है वाकई हीरा चाटने से मौत हो जाती है.
आज हम आपको इसी की सच्चाई बताने जा रहे है तो आइए जानते है.
अगर वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो हीरा न तो जहरीला पदार्थ और ना ही इसी को खाने से किसी को मौत होती है.
असल में हीरा एक प्रकार का शुद्ध कार्बन हैं. इसे चाटने मौत तो छोड़िए कोई बीमारी तक नहीं होती.
यह बात पूरी तरह से अंधविश्वास है जो लोगों के बीच लंबे समय से फैली चली आ रही है.
लेकिन अगर कोई हीरा निगल ले तो ये खतरनाक हो सकता है. हीरा कठोर और नुकील पदार्थ होता है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..