Jun 12, 2024, 07:33 PM IST

खड़ी गाड़ियों में पानी की बोतल लगा रही हैं आग, गर्मियो में भूलकर गाड़ी में न रखें ये चीजें

Aditya Katariya

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. 

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. 

भीषण गर्मी के चलते कई शहरों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कहीं AC में आग लग रही है. तो कहीं कार-बाइक में.

ऐसे में आज हम आपको यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी खुले या धूप में खड़ी कार में नहीं रखना चाहिए.

पानी की बॉटल पानी की बॉटल पर सूरज की रोशनी पड़ने पर यह एक लेंस की तरह काम करती है, जो कार के लैदर पार्ट्स को जला सकती है और इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

हैंड सैनिटाइजर सैनिटाइजर में ऐल्कोहॉल होता है. सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर ये रिएक्ट कर सकता है, जिससे कार में विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसे गर्म कार में कभी नहीं रखना चाहिए. 

 लाइटर सिगरेट पीने के शौकीन ज्यादतर लोग कार में लाइटर रखते हैं. लाइटर में गैस होती है, जो धूप के संपर्क में आने पर आग पकड़ सकती है. 

बैटरी भीषण गर्मी में कार में भूलकर भी बैटरी, पावरबैंक, सेल जैसी चीजों को नहीं रखना चाहिए. इनसे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है, जिससे कार में आग लग सकती है.

परफ्यूम परफ्यूम में अच्छी मात्रा में ऐल्कोहॉल होता है. अगर इसे गर्मी कार में छोड़ते हैं तो इस पर धूप पड़ने से बोतल के अंदर गैस बन जाती है, जिससे बोतल में विस्फोट हो सकता है.