Apr 7, 2024, 05:35 PM IST

दीमक से भी खतरनाक है ये कीड़ा, मिनटों में सबकुछ कर देता है सफाचट

Rahish Khan

कोरोना वायरस के बाद चीन से निकला एक कीड़ा दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा है.

यह कीड़ा दीमक से भी ज्यादा खतरनाक है, जो हर-भरे पेड़ों को चंद मिनटों में सफाचट कर जाता है.

हम बात कर रहे हैं गुबरैला (Beetle) की, जो पेड़ों के लिए जान का दुश्मन माना जाता है. चीन के जंगलों को इसने नष्ट कर दिया है.

ये कीड़ा सिर्फ पेड़ ही नहीं बल्कि घरों में रखे फर्नीचर सोफा, डाइनिंग टेबल और कुर्सी को भी नहीं छोड़ता.

इस कीड़े की वजह से लकड़ी के उद्योग में तगड़ा नुकसान हो रहा है. यह कीड़ा अब कई देशों तक पहुंचने लगा है.

गुबरैला (long horn beetle) की खासियत ये है कि बहुत जल्द ही अंडे देकर अपनी तादाद बढ़ा देता है और बच्चे भी यही काम करने लगते हैं.

कोरोना वायरस के बाद चीन से निकला यह कीड़ा दुनिया के कई देशों में तक पहुंच गया है.

भारत, ऑस्ट्रेलिया, स्‍व‍िटजरलैंड और अमेरिका समेत कई दिशों में ये सिरर्द बना हुआ है.

यह कीड़ा पेड़ों के अंदर घुसकर पहले गोल छेद करता है और फिर उसमें अंडे देता है, अंडे से निकले बच्चे पेड़ों के संक्रमित कर देते हैं.

गोल छेद होने की वजह से पेड़ को पोषक तत्व नहीं मिल पाते, जिसकी वजह से वह धीरे-धीरे सूख जाता है.