Jun 24, 2024, 08:15 PM IST

इस जगह पिछले 127 सालों से कार और बाइक पर लगा है Ban

Aditya Katariya

आज के समय में अगर आपको बिना किसी कार और बाइक के रहना पड़े, तो आपको कैसे लगेगा?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक ऐसा देश भी है जहां 127 सालों से एक भी कार और बाइक नहीं चली है.

आज हम बात कर रहे हैं अमेरिका के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक द्वीप की, जहां आज भी गाड़ियां और बाइक नहीं चलती हैं.

पिछले 127 सालों से यहां मोटर गाड़ी पर बैन लगा हुआ है. साल 1898 में ये पाबंदी लगाई गई थी.  

इस द्वीप पर मोटर व्हीकल्स के बैन के कारण ही यहां पर हवा की क्वालिटी काफी बेहतरीन है.

इस द्वीप पर आप ज्यादातर लोगों को  साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं. 

इस द्वीप की आबादी करीब 600 लोगों की है. ये जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए काफी मशहूर है.