Mar 1, 2024, 08:25 AM IST

देश की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है, क्या है खासियतें?

Abhishek Shukla

महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन है.

इसके हर कोच आपको किसी 5 स्टार होटल की तरह नजर आएंगे.

राजमहल जैसी यह ट्रेन ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर और वाराणसी से होकर गुजरती है.

इसके सबसे सस्ते केबिन की ही शुरुआत 65,694 रुपये से होती है.

अगर इसका प्रेसीडेंशियल सुइट बुक करते हैं तो आपको 19,00,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

इस ट्रेन की टिकट 5 लाख से लेकर 20 लाख तक में बिकती है.

इस ट्रेन को IRCTC चलाती है.

इस ट्रेन में आलिशान डाइनिंग टेबल से लेकर शॉवर बाथरूम और मास्टर बेडरूम तक हैं.

हर कोच में एक मिनी बार है, लाइव टीवी है, एसी है, आलिशान खिड़कियां हैं, जहां से आप बाहर का नजारा देखते हैं

यह ट्रेन किसी राजमहल से कम नहीं है.