Jan 31, 2024, 01:16 PM IST

कौन था भारत का वह योद्धा जो 80 घाव खाकर भी मुगलों से लड़ता रहा

Anamika Mishra

इन्हीं वीरों में से एक वीर हैं, महाराणा सांगा.

महाराणा सांगा का असली नाम महाराणा संग्राम सिंह था.

महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी, महमूद खिलजी और बाबर जैसे मुस्लिम शासकों से युद्ध किया था.

महाराणा सांगा और मुगल बादशाह बाबर के बीच 1527 में खानवा का युद्ध हुआ था.

इस युद्ध के दौरान राणा सांगा की एक आंख, एक हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था.

उनके शरीर में 80 घाव आए लेकिन वह लड़ते रहे. 

उन्होंने हार नहीं मानी और बाबर को मुंहतोड़ जवाब दिया.

महाराणा सांगा के शरीर में लगे घावों की वजह से उन्हें मानवों का खंडहर भी कहा जाता है.

यह खबर सामान्य मान्यताओं, ग्रन्थों पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.