Jan 23, 2025, 02:44 PM IST

कंडोम से ऐसे तैयार की जाती है वाइन 

Anamika Mishra

दुनियाभर में शराब के शौकीन लोग मौजूद हैं और उन्हें हर मौके पर शराब पीना अच्छा लगता है.

वाइन या शराब बनाने के कई तरीके होते हैं.कई वाइन अनाज से बनती हैं तो कई फलों से भी बनाई जाती हैं.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक जगह ऐसी हैं जहां कंडों के इस्तेमाल से वाइन बनाई जाती है. 

क्यूबा में रहने वाले ओरेस्टेट एस्टेवेज कंडोम का इस्तेमाल कर के वाइन बनाते हैं.

ओरेस्टेट एस्टेवेज फ्रूट्स से ये वाइन बनाते हैं जिसमें कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके लिए ओरेस्टेट एस्टेवेज पहले फलों का रस निकालते हैं इसके बाद फलों के रस को एक जार में भरकर उसके ऊपर कंडोम लगा देते हैं. 

इसके बाद जब वाइन पूरी तरीके से तैयार हो जाती है तो कंडोम फूल के खुद ऊपर आ जाता है.