May 28, 2024, 07:50 PM IST

सांप का सबसे बड़ा दुश्मन है ये जानवर, जहां भी देखता है वहीं मार देता है

Aditya Katariya

आपने अपने आसपास के इलाकों में बकरी को तो जरूर देखा होगा.

ये तो आप सभी जानते हैं कि देश- विदेश में कई प्रकार की बकरियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

लेकिन क्या कभी आपने ऐसी बकरी के बारे में सुना जो सांपों का शिकार करती है. 

अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको यहां इसके बारे मे बताएंगे.  

हम बात कर रहे है मार्खोर बकरी की. ये एक ऐसी बकरी है, जिसे सांपों का दुश्मन भी कहा जाता है.

ये एक जंगली बकरी है जो ज्यादातर हिमालय और उसके आसपास के इलाकों में पाई जाती है. 

मार्खोर बकरी पाकिस्तान का राष्ट्रीय जानवर है. ये शरीर से बहुत ताकतवर और मजबूत होती है. 

इनका वजन 108 kg के आसपास तक होता है. इनकी पहचान पेट से लेकर जबड़े तक लंबी घनी सफेद bhure रंग की दाढ़ी से की जाती है.   

मार्खोर एक फारसी शब्द है जिसका मतलब 'सांप खाने वाला' या सांप का शिकार करने वाला होता है. ये अपने नुकीले पैने सींगों की मदद से सांप को मार देता है और फिर उसे खा जाता है.

ये ज्यादातर भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में पाए जाते हैं. मार्खोर बकरी 2 से 11 हजार फीट तक की ऊंचाई वाले इलाकों में रहना पसंद करती है .