Jan 2, 2025, 03:14 PM IST

वो जगह जहां बरसता है दुनिया का सबसे ज्यादा पानी

Aditya Prakash

दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह भारत के मेघालय राज्य में स्थित है. 

सर्वाधिक बारिश होने वाली इस जगह का नाम मासिनराम है. 

इस स्थान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है.

मौसिनराम पूर्वोत्तर भारत में मौजूद पूर्वी खासी हिल्स इलाके में मौजूद है. 

ये शहर शिलांग से 60.9 किमी की दूरी पर स्थित है.

मावसिनराम में 11,872 मिमी की औसत वार्षिक वर्षा होती है.

मावसिनराम में दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.