Jan 1, 2024, 10:10 AM IST

कहां आई थी गुड़ की बाढ़ जिसमें मर गए थे 21 लोग

DNA WEB DESK

अक्सर बाढ़ में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है और एक बड़ी जनसंख्या प्रभावित होती है

क्या आप जानते हैं कि कहीं ऐसा हुआ है कि गुड़ की बाढ़ आ जाए और लोगों की मौत हो गई हो?

यह हादसा 15 जनवरी 1919 को अमेरिका के बोस्टन में हुआ था

यहां गुड़ की बाढ़ आ जाने से न सिर्फ नुकसान हुआ था बल्कि 21 लोगों की जान भी गई थी

यह घटना द ग्रेट बोस्टन मोलासेस फ्लड या मोलासेस फ्लड के नाम से चर्चित है

दरअसल एक गैलन में गुड़ पिघलाया जा रहा था और 13 हजार मीट्रिक टन गुड़ वाला यह गैलन फट गया था

इतना ज्यादा गुड़ पिघलने से बोस्टन की सड़कों पर बाढ़ आ गई थी

कई जगहों पर गुड़ की लहरें 40 फीट तक उठी थीं और 35 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गुड़ बहने लगा था

गर्म गुड़ होने की वजह से बहुत सारे लोग इसमें जल गए थे और 21 लोगों की मौत भी हो गई थी