Jan 18, 2024, 10:29 AM IST

कितनी होती है खरगोश को हरा देने वाले कछुए की टॉप स्पीड

Nilesh

बचपन में आपने भी कछुए और खरगोश वाली कहानी तो जरूर पढ़ी या सुनी होगी

क्या आपको भी लगता है कि कछुआ खरगोश की रेस में कछुआ जीत सकता है?

इसका फैसला करने से पहले आपको कछुओं के बारे में ये बातें जरूर जान लेनी चाहिए

कछुए अपनी शारीरिक बनावट और भारीपन के कारण काफी धीरे चलते हैं

वयस्क नर कछुओं का औसत वजन 227 किलोग्राम और मादा का 117 किलोग्राम होता है

यही वजह है कि ये अधिकतम 1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल या दौड़ सकते हैं

वहीं खरगोश की बात करें तो वह 55 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागता है

कछुओं का खोल उनके शरीर का ही हिस्सा होता है जो हड्डियों से मिलकर बनता है

अपनी सुरक्षा के लिए अपने सिर को इसी खोल के नीचे छिपा लेते हैं कछुए