Dec 16, 2023, 03:52 PM IST

पहली महिला इतिहासकार थी ये मुगल राजकुमारी

Kuldeep Panwar

मुगल बादशाहों और बेगमों को लेकर इतिहास में बहुत जानकारी है, लेकिन मुगल राजकुमारियों में कुछ का ही जिक्र मिलता है.

एक मुगल राजकुमारी ऐसी भी है, जिसके जिक्र के बिना मुगल इतिहास की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती. इन्होंने मुगल इतिहास का अहम हिस्सा लिखने का भी काम किया था.

यह मुगल राजकुमारी थीं बादशाह बाबर की बेटी और बादशाह हुमायूं की बहन गुलबदन बेगम, जिन्हें इतिहास की पहली महिला इतिहासकार कहा जाता है.

गुलबदन बेगम महज इतिहासकार ही नहीं थीं बल्कि उन्हें मुगल वंश की सबसे खूबसूरत महिला भी माना जाता है. अब उनकी खूबसूरती को एआई ने तस्वीरों के जरिये पेश किया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने गुलबदन बेगम के बारे में इतिहास में लिखी जानकारी के आधार पर उनकी तस्वीरें जनरेट की हैं.

बादशाह हुमायूं की जीवनी हुमायूंनामा लिखने वालीं गुलबदन बेगम की खूबसूरती का दिलकश नजारा एआई की तस्वीरों में जमकर दिखा है.

हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम की खूबसूरती का बखान करने वाले इतिहासकारों ने उनकी साहित्यिक समझ की भी तारीफ की है.

अफगानिस्तान के काबुल में वर्ष 1523 में जन्मीं गुलबदन बेगम राजकाज के मामलों में अपने भाई को सलाह भी दिया करती थीं.

फारसी और तुर्की भाषाओं की विद्वान गुलबदन को उनकी सौतेली मां रामी माहम बेगम ने पाला था. वे कविताएं लिखने और पढ़ने की शौकीन भी थीं.