Dec 13, 2024, 12:37 PM IST

King Cobra एक बार में कितने अंडे देता है? कब होता सांपों का जन्‍म

Aditya Prakash

किंग कोबरा प्रजात‍ि के सांप ज्‍यादातर भारत और एश‍िया के अन्‍य देशों में पाए जाते हैं.

इन सांपों की लंबाई की बात करें तो ये 10 से 13 फीट तक के होते हैं.

ये पूंछ पर अपनी पूरी बॉडी खड़ा कर सकते हैं.

मादा किंग कोबरा की बात करें तो अधिक अंडे देती है.

मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे तक दे सकती है.

ये अंडे 45 से 70 दिनों में फूट जाते हैं, फिर उसमें से बेबी कोबरा का जन्म होता है.